एमडीडीएम कॉलेज में पोस्टर प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज में संस्कृत विभाग की स्नातक छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण और संभाषण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि यह प्रस्तुतीकरण ज्ञान और समझ का परिचायक...

मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज में सोमवार को संस्कृत विभाग में स्नातक की छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रस्तुतीकरण और संभाषण कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि पोस्टर प्रस्तुतीकरण विषयगत समझ और ज्ञान का प्रस्तुतीकरण है। जिसकी समझ जैसी है, उसका प्रस्तुतीकरण उसके अनुसार होता है। करके सीखने का अनुभव प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में संजना, रंजना, सौम्या, मनीषा, सुशीला, चेतना, निधि, निशा आदि थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. नीरजा ने किया। मौके पर शिक्षिकाओं में डॉ. मैरी मरांडी, डॉ. नेहा रानी, डॉ. आशा सिंह यादव, डॉ. रिंकु कुमारी, डॉ. प्रांजलि, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. नील रेखा, डॉ. प्रियम फ्रांसिस आदि उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।