ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसेंट्रल जेल में दस कक्षपालों को ऑनलाइन प्रशिक्षण

सेंट्रल जेल में दस कक्षपालों को ऑनलाइन प्रशिक्षण

अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार से अप्रशिक्षित कक्षपालों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाने लगा। सेंट्राल जेल में सात महिला और तीन पुरुष कक्षपाल अप्रशिक्षित हैं। जेल आईजी मिथिलेश कुमार...

सेंट्रल जेल में दस कक्षपालों को ऑनलाइन प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 09 Sep 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार से अप्रशिक्षित कक्षपालों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाने लगा। सेंट्राल जेल में सात महिला और तीन पुरुष कक्षपाल अप्रशिक्षित हैं। जेल आईजी मिथिलेश कुमार मिश्र ने इसकी पहल की है। राज्य की सभी काराओं में एक साथ 847 अप्रशिक्षित कक्षपालों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि इस ट्रेनिंग की अवधि दो माह की है। एक माह का प्रशिक्षण बिहार प्रशासनिक सुधारात्मक संस्थान हाजीपुर में दिया जाएगा। जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जेल आईजी ने इसका उद्घाटन किया है। मौके पर जेलर सुनील कुमार मौर्य , प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर और लिपिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें