बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक रविवार को कांटी के कलवारी में हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया डॉ. रामविलास पंडित व संचालन प्रह्लाद पंडित ने किया। समिति के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पंडित ने कहा की देश के अधिकतर राज्यों में माटी कला बोर्ड का गठन हो चुका है। लेकिन, बिहार सरकार बोर्ड गठन के मामले में उदासीन बनी है। समिति सदस्यों ने राज्य सरकार से मांग की कि कुम्हारों को अनुसूचित जाति या जनजाति में शामिल कर उसकी अनुशंसा भारत सरकार को भेजे। मौके पर जिला परिषद सदस्य सह जिला महासचिव देवेश चंद्र प्रजापति, अजय पंडित, डॉ. महावीर पंडित, गणेश पंडित, राजा पंडित, किशोर पंडित, संतोष पंडित, रामप्रवेश राम, अवधेश राजमोहन पंडित, रत्नेश पंडित, कसाई पंडित, मक्केश्वर पंडित, कपिल देव पंडित, कुंदन कुमार थे।
अगली स्टोरी