कटारू गांव में माता पार्वती की मूर्ति की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
कटारू गांव के महादेव मंदिर परिसर में माता पार्वती की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। महंत धर्मेंद्र तिवारी की देखरेख में पूजा-अर्चना हुई। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया और जागरण का आयोजन भी...
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। कटारू गांव के महादेव मंदिर परिसर में बुधवार को माता पार्वती की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। ग्रामीणों के सहयोग से बनाए गये मंदिर में महंत धर्मेंद्र तिवारी की देखरेख में आचार्य नंदकिशोर तिवारी, सर्वेश उपाध्याय, विकास पांडेय, सुरेंद्र पांडेय व संदीप पांडेय ने पूजा-अर्चना कराई। उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर यज्ञ कर्ता ललन कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल कुमार सिंह, राजकुमार साह, दीपक कुमार चौधरी, प्रभात कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, अजीत कुमार सिंह मौजूद रहे। वहीं, देर रात तक जागरण में लोग झूमते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।