ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइस दिन से थम जाएगी शादी की शहनाई

इस दिन से थम जाएगी शादी की शहनाई

अब विवाह करने को युवक-युवतियों को एक महीना इंतजार करना पड़ेगा। 14 मार्च से शादी की शहनाई बजनी बंद हो जाएगी। इसके बाद अब 14 अप्रैल को ही शहनाई बजेगी। पंडितों के अनुसार 14 मार्च के बाद खरमास पड़ने के...

इस दिन से थम जाएगी शादी की शहनाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 13 Mar 2018 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अब विवाह करने को युवक-युवतियों को एक महीना इंतजार करना पड़ेगा। 14 मार्च से शादी की शहनाई बजनी बंद हो जाएगी। इसके बाद अब 14 अप्रैल को ही शहनाई बजेगी। पंडितों के अनुसार 14 मार्च के बाद खरमास पड़ने के कारण विवाह के बंधन में नहीं बंध सकेंगे। ज्योतिषाचार्य धीरज शर्मा बनारसी व मिथिला पंचांग का हवाला देते हुए बताते हैं कि बुधवार की रात 2 बजे के बाद से खरमास शुरू हो जाएगा। जो 13 अप्रैल तक रहेगा। इस साल केवल 59 दिन ही विवाह मुहूर्त है। साल के पहले महीने में गुरु व शुक्र ग्रह अस्त होने से विवाह मुहूर्त नहीं था। 5 फरवरी से शुरू विवाह मुहूर्त 14 मार्च तक रहने से इस बीच शादी की खूब धूम रही। अब अप्रैल से जुलाई तक शहनाई बजने के साथ साल के अंतिम महीना दिसम्बर में ही शादी हो सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें