ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआम बजट से उत्तर बिहार की कई रेल परियोजनाओं को बड़ी उम्मीदें

आम बजट से उत्तर बिहार की कई रेल परियोजनाओं को बड़ी उम्मीदें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड से तीसरी लाइन गुजरेगी। 51 किमी लंबे रेलखंड पर...

आम बजट से उत्तर बिहार की कई रेल परियोजनाओं को बड़ी उम्मीदें
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 01 Feb 2023 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड से तीसरी लाइन गुजरेगी। 51 किमी लंबे रेलखंड पर तीसरी लाइन बनने से मिथिला व तिरहुत के बीच ट्रेनों के परिचालन में आसानी होगी। परियोजना को आज पेश होने वाले बजट में मुहर लग सकती है। इस रेलखंड पर रोजाना औसत 150 ट्रेनें चलती हैं। इसमें करीब 40 मालगाड़ियां भी शामिल हैं।

इस लाइन पर ट्रेनों के बढ़ते लोड को लेकर सोनपुर रेलमंडल ने तीसरी लाइन के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजा है। बरौनी व बछवाड़ा के बीच चौथी रेललाइन के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। हाजीपुर- बरौनी रेललाइन दोहरीकरण से बछवाड़ा व बैरानी के बीच बढ़ते ट्रैफिक लोड को लेकर चौथी लाइन निर्माण की योजना है। इसके अलावा 65 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड दोहरीकरण परियोजना पर मुहर लग सकती है। दस साल पहले बने इस रेलखंड पर फिलहाल सात जोड़ी यात्री ट्रेनें चल रही हैं। रेलखंड दोहरीकरण से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जा सकती है। इसके अलावा हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन परियोजना को पर्याप्त फंड आवंटित होने से साल के अंत तक साहेबगंज तक ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो सकता है। फिलहाल सोनपुर रेलमंडल के सभी रेलखंड डबल हो चुके हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें