ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसाहेबगंज में रोगी कल्याण समिति ने पारित किए कई प्रस्ताव

साहेबगंज में रोगी कल्याण समिति ने पारित किए कई प्रस्ताव

पीएचसी में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की। इसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान प्रसव पीड़िता का पीएचसी स्तर से...

साहेबगंज में रोगी कल्याण समिति ने पारित किए कई प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 12 Oct 2017 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएचसी में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की। इसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान प्रसव पीड़िता का पीएचसी स्तर से फोटोग्राफी करवाने, भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का मेनू बोर्ड पर अंकित करने, सीएचसी भवन में पानी निकासी की व्यवस्था कराने, पीएचसी के मुख्य द्वार पर गेट बनाने, बाहरी शौचालय की मरम्मत कराने, मरीज के लिए अलग से निबंधन पंजीकरण केंद्र खोलने, साफ-सफाई की नियमित समीक्षा करने, बंध्याकरण के लिए अलग से कमरा की व्यवस्था करने, मरीज पंजीयन मद में आई राशि को सप्ताह के अंत में रोगी कल्याण समिति के खाता में जमा कराने, बंद एक्सरे मशीन को पुनः चालू कराने के लिए जिला को पत्र भेजे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर नप अध्यक्ष किरण देवी, वार्ड पार्षद बुन्देल पासवान, रामानंद राम, एसके अग्रवाल, स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद पासवान व अमित कुमार भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें