Mango Season Begins in Muzaffarpur But Quality Lags Behind अधिक तापमान से आम का बिगड़ा स्वाद, मिठास भी कम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMango Season Begins in Muzaffarpur But Quality Lags Behind

अधिक तापमान से आम का बिगड़ा स्वाद, मिठास भी कम

मुजफ्फरपुर में आम का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन पेड़ों से आम झड़ने और मिठास की कमी की शिकायतें बढ़ रही हैं। बागों में नमी की कमी के कारण आम का स्वाद प्रभावित हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 June 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
अधिक तापमान से आम का बिगड़ा स्वाद, मिठास भी कम

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आम का सीजन शुरू है, मगर अब तक सही स्वाद और मिठास का इंतजार करना पड़ रहा है। बगानों में नमी नहीं होने के कारण पेड़ों से आम स्वत: झड़ने की शिकायत भी आ रही है। मालदह आम में ये शिकायत अधिक है। कुढ़नी केरमा के आम व्यापारी मो. सरफराज ने बताया कि बागों में आम भरपूर है, लेकिन स्वाद और मिठास नहीं होने के कारण अभी तोड़ने से लोग परहेज कर रहे हैं। वहीं केवीके तुर्की के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मोतीलाल मीणा ने बताया कि बारिश होने के बाद आम का स्वाद और मिठास दोनों सुधर जाएगा।

बगानों में नमी बनाकर रखने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।