ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमाड़ीपुर पीएसएस तीन घंटे ठप, उपभोक्ता बेहाल

माड़ीपुर पीएसएस तीन घंटे ठप, उपभोक्ता बेहाल

मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर पीएसएस शुक्रवार सुबह बिना सूचना के तीन घंटे बंद रहने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे पावर हाउस रोड, सर्किट हाउस, चक्कर मैदान रोड व दामूचक रोड निवासी उपभोक्ता काफी परेशान रहे।...

माड़ीपुर पीएसएस तीन घंटे ठप, उपभोक्ता बेहाल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 23 Aug 2019 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर पीएसएस शुक्रवार सुबह बिना सूचना के तीन घंटे बंद रहने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे पावर हाउस रोड, सर्किट हाउस, चक्कर मैदान रोड व दामूचक रोड निवासी उपभोक्ता काफी परेशान रहे। इन क्षेत्रों में बिना सूचना के तीन घंटे बिजली ठप रहने से लोगों के सामने जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई। साथ ही पंखा, फ्रीज, वाशिंग मशीन समेत कई उपकरण नहीं चलने से लोगों का काम प्रभावित हो गया। वहीं गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था। उपभोक्ताओं का कहना था कि जन्माष्टमी के मौके पर भी बिना पूर्व सूचना के बिजली काट दी गई है। इससे लोगों में विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। उधर, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ फॉल्ट के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। जिसे ठीक कर लिया गया है।

यादव नगर गली नम्बर दो के उपभोक्ता 20 वर्षों से एक ही फेज पर आश्रित है। वहां के उपभोक्ता लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। उपभोक्ता एनसी प्रभात, ब्रज किशोर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, रुपेश कुमार, डॉ़ मोहन गुप्ता, उमेश कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न चौधरी, अशर्फी राय, दलेश्वर सिंह, प्रेम कुमार, संतोष कुमार, राजेन्द्र सिंह, अजय शर्मा व मनोज दूबे आदि ने बताया कि कई बार इस समस्या से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें