सदभावना एक्स.में छूटा बैग आरपीएफ ने खोजा
मुजफ्फरपुर में सद्भावना एक्सप्रेस से छूटे बैग को उसके मालिक संजय कुमार को सौंपा गया। संजय कुमार ने बलिया स्टेशन पर उतरने के बाद बैग छूटने की शिकायत की थी। आरपीएफ ने बैग को खोजा और सत्यापन के बाद...

मुजफ्फरपुर। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से प्राप्त रेल मदद से शिकायत के आलोक में सद्भावना एक्सप्रेस से मिले बैग को उसके मालिक को सौंपा गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि 12 फरवरी को 14008 सद्भावना एक्सप्रेस के एस थ्री में सवार यूपी के बलिया जिला के मणिपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी संजय कुमार बलिया स्टेशन पर उतर गये। उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया। उन्होंने इसकी शिकायत रेल मदद पर की थी। इस आलोक में 12 फरवरी को ही जमादार जयजय राम सिंह ने बैग खोजकर आरपीएफ पोस्ट को सौंपा था। बैग मालिक के सत्यापन के बाद गुरुवार को बैग सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।