ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलोकसभा चुनाव 2019 : चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, सभा स्थल सील

लोकसभा चुनाव 2019 : चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, सभा स्थल सील

पताही हवाई अड्डा पर 30 अप्रैल को होने वाली पीएम की सभा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंच व पंडाल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।...

पताही हवाई अड्डा पर 30 अप्रैल को होने वाली पीएम की सभा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंच व पंडाल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।...
1/ 2पताही हवाई अड्डा पर 30 अप्रैल को होने वाली पीएम की सभा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंच व पंडाल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।...
पताही हवाई अड्डा पर 30 अप्रैल को होने वाली पीएम की सभा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंच व पंडाल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।...
2/ 2पताही हवाई अड्डा पर 30 अप्रैल को होने वाली पीएम की सभा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंच व पंडाल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 29 Apr 2019 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पताही हवाई अड्डा पर 30 अप्रैल को होने वाली पीएम की सभा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंच व पंडाल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बैरिकेडिंग और ड्राप गेट बना दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम ग्राउंड के चारों ओर झाड़ी से लेकर मिट्टी तक की बारीकी से जांच की। इसके बाद ग्राउंड को चारों ओर से सील कर दिया गया है। अब सभा के दिन ड्राप गेट से लोगों को इंट्री मिलेगी।

इधर, पंडाल वॉटर प्रूफ व हवा से बचाने के लिए गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनायी जा रही है। कुर्सियां, दरी और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है। रविवार को वायु सेना के अधिकारी ने भी रैली स्थल पहुंच जांच पड़ताल की। वहीं वायु सेना के कैप्टन ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारा। वहां विभिन्न बिंदुओं पर राज्य स्तर और प्रशासनिक स्तर के अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कई निर्देश दिए। कैप्टन ने हेलीकॉप्टर की साफ सफाई करने, पीने का पानी व बर्फ के छोटे-छोटे टूकड़े की व्यवस्था समेत कई जरूरत की चीज को लेकर रखने को कहा। साथ ही संबंधित कर्मी को पुलिस को अपने स्तर से जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया। वायु सेना ने छह हेलीकॉप्टर उतारने के लिए जगह की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार ने काम करा रहे ठेकेदार को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। रविवार सुबह से ही अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस उपलब्ध करा दिया गया।

एसपीजी ने तैयार किया मैप लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

एसपीजी के आईटी सेल ने सभा स्थल का मैप व डिजाइन तैयार कर कौन अधिकारी की कहां ड्यूटी होगी, सुरक्षाकर्मी कहां तैनात रहेंगे, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की जगह क्या होगी। वहां कौन-कौन से अधिकारी मौजूद रहेंगे। उसकी रूपरेखा तैयार की गई। सभा स्थल के पास हवाई अड्डे के चारों तरफ बसे गांव का भी जायजा लिया गया।

हर कोने की बारीकी से की बम निरोधक दस्ते ने जांच

वहीं दिल्ली से पहुंची बम निरोधक दस्ता भी सभा स्थल पर पहुंच सभा स्थल पर मौजूद एक-एक चीज की बारीकी से जांच की। हवाई अड्डा में प्रवेश द्वार पर भी पैनी नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। वहीं लगभग सौ की संख्या में पहुंचे लाठी पार्टी को भी विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया। सभा स्थल से डीएम और एसएसपी द्वारा पार्किंग स्थल पर पहुंचकर पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया व वहां तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें