ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलोहार कल्याण महासभा ने सौंपा ज्ञापन

लोहार कल्याण महासभा ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर। लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार...

लोहार कल्याण महासभा ने सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 14 Jan 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल सहनी को उनके आवास पर एक ज्ञापन सौंपा गया। मनोज शर्मा ने डॉ. सहनी से कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग पूर्व में भी एक पत्र-सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री को भेजा था। इसमें लोहार जाति को केंद्रीय ओबीसी लिस्ट से हटाने की मांग की गई है। बिहार सरकार लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का लाभ दे रही है, जबकि केंद्र रेलवे समेत कई कन्य महत्वपूर्ण विभाग में लोहार जाति को ओबीसी का ही दर्जा दे रही है। उन्हें अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में रवि कुमार शर्मा, राजू शर्मा, हरिनारायण शर्मा, पंकज कुमार, मदन कुमार, भोला ठाकुर आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें