लोहार कल्याण महासभा ने पीएम और राहुल गांधी को लिखा पत्र
लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को पत्र लिखकर लोहार जाति को पुनः अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 1976 के संशोधन अधिनियम में...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोहार कल्याण महासभा मुजफ्फरपुर के प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने लोहार जाति को संसद से बिल पारित कराकर पुनः अनुसूचित जनजाति की सुविधा दिलाने की मांग की है। उन्होंने ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारत का राजपत्र अनुसूचित जनजाति संशोधन अधिनियम 1976 में बिहार राज्य की सूची के क्रम संख्या 22 पर लोहार शब्द दर्ज है। भारत के राजपत्र अनुसूचित जनजातियों संशोधन अधिनियम 1976 में स्पष्ट किया जा चुका है कि हिंदी और अंग्रेजी में विवाद हो तो हिंदी को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने कहा कि सुविधा नहीं मिलने से बिहार राज्य के 50 लाख लोहार जाति के लोगों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




