गोली से घायल अखिलेश को 10 लाख मुआवजा दे सरकार
मुजफ्फरपुर में लोहार कल्याण महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल अस्पताल पहुंचा, जहाँ गोलीबारी के पीड़ित अखिलेश ठाकुर का इलाज चल रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से सुरक्षा और सरकारी खर्च पर इलाज की मांग की।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोहार कल्याण महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचा। बीते 21 दिसंबर की शाम चौबे अंबारा सरैया निवासी अखिलेश ठाकुर को गांव के ही अपराधी द्वारा गोली मार दी गई थी। उनका इलाज इसी अस्पताल की आईसीयू में चल रहा है। पीड़ित को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया गया। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पुनः घटना की पुनरावृति करने की धमकी दी जा रही है। मुख्य अभियुक्त खुलेआम घूम रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और सरकारी खर्चे पर इलाज कराने की मांग की। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और पीड़ित को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष सत्यदेव ठाकुर, प्रदेश महासचिव हरिनारायण ठाकुर, राकेशचंद्र शर्मा, रवि शर्मा, नवीन शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।