बिजली की समस्या से परेशान महमदपुर खाजे एवं पकड़ी पकोही के वार्ड 09 एवं 11 के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को रौतनिया सब स्टेशन में जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशितों ने मेन गेट में तालाबंदी कर दिया। सभी बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। रंजीत पासवान, एजाज अहमद, बजुल साह, अजय साह, मो. कौसर, फजुल हक, खुर्शीद आलम, मो. अफजल आदि का कहना है कि वार्ड 04 में करीब डेढ़ वर्षों से समस्या बरकरार है। लोगों ने बताया कि यहां बार-बार बिजली ट्रिपींग होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। विभाग के एसडीओ से लेकर जेई तक को सूचना दी गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मुखिया पति मो. फैयाज ने एसडीओ से बात कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और ताला खुलवाया। उपभोक्ताओं चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी फीडर की बिजली बाधित कर अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर दी जाएगी।
अगली स्टोरी