ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरयार्ड में ट्रेन पर यात्रियों का कब्जा रोकने को बोगियों में जड़ा ताला

यार्ड में ट्रेन पर यात्रियों का कब्जा रोकने को बोगियों में जड़ा ताला

मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन जनसाधरण एक्सप्रेस पर यार्ड में कब्जा रोकने के लिए रेलवे ने एक तरकीब निकाली है। ट्रेन की सफाई के बाद यार्ड में ही जनरल बोगियों में ताला जड़ दिया जाता...

यार्ड में ट्रेन पर यात्रियों का कब्जा रोकने को बोगियों में जड़ा ताला
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 29 Jan 2020 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन जनसाधरण एक्सप्रेस पर यार्ड में कब्जा रोकने के लिए रेलवे ने एक तरकीब निकाली है। ट्रेन की सफाई के बाद यार्ड में ही जनरल बोगियों में ताला जड़ दिया जाता है। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद इसे खोला जाता है। रेलवे की इस तरकीब से मंगलवार को यार्ड व रेललाइन पर अफरातफरी की स्थिति नहीं बनी। नई व्यवस्था बहाल होने से पहले तक जनसाधारण में कब्जा करने के लिए यार्ड से चंद्रलोक गुमटी तक यात्री काफी संख्या में खड़े रहते थे। इस कारण ट्रेन को प्लेटफार्म तक लाने में ड्राइवर को काफी समस्या होती थी। ट्रैक पर ट्रेन के पीछे-पीछे दौड़ते यात्रियों की जान पर बन आती है। मंगलवार को प्लेटफार्म पर जनसाधारण एक्सप्रेस के पहुंचने के बाद चढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक रही। ट्रेन में सवार होने में यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें