Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLocal Protest Against Railway Workers at Dhawli-Dubaha Station Over Level Crossing Demolition

समपार तोड़ने पहुंचे रेलकर्मियों को भगाया, हंगामा

सोमवार को ढोली-दुबहा स्टेशन के बीच समपार 74 तोड़ने पहुंचे रेलकर्मियों को स्थानीय लोगों ने भगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पहले आरओबी का निर्माण होना चाहिए था। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 12 Aug 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
समपार तोड़ने पहुंचे रेलकर्मियों को भगाया, हंगामा

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड स्थित ढोली-दुबहा स्टेशन के बीच सोमवार को समपार 74 तोड़ने पहुंचे रेलकर्मियों को स्थानीय लोगों ने भगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पहले आरओबी का निर्माण होना था, उसके बाद समपार को तोड़ना था। इसको लेकर रेलवे और डीएम को आवेदन दिया गया था। उस दौरान अधिकारियों ने पहले आरओबी निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। बावजूद सोमवार को रेलकर्मी समपार बंद करने पहुंच गए। हंगामा की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ अभियंता सोनपुर पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रामीणों को समपार के पास आरओबी निर्माण पूरा होने के बाद ही समपार तोड़ने का आश्वासन दिया।

वहीं, बीडीओ मनोज कुमार, पूर्व मुखिया सीताराम राय आदि ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने वरिष्ठ रेलवे अभियंता तृतीय सोनपुर के नाम एक आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि पहले आरओबी का निर्माण कर विभाग सड़क पर आवागमन बहाल करे। उसके बाद समपार को तोड़े और बंद करे। यदि आरओबी का निर्माण कराने से पहले समपार तोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी तो आंदोलन होगा। इस मौके पर दिनेश्वर रजक, अखिलेश झा, किरण देवी, गीता देवी, आदर्श कुमार, रवींद्र राय, पार्वती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।