बीआरए बिहार विश्वविद्यालय इस साल से मेडिकल से जुड़े दस कोर्स के साथ एलएलएम व एमजेएमसी की पढ़ाई शुरू करेगा। इसका प्रस्ताव विवि में तैयार हो गया है। इसी महीने इसके लिए तमाम निकायों से मंजूरी ली जा सकती है। एलएलएम की पढ़ाई स्नातक स्तर के लॉ की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र कर सकेंगे। वहीं, एमजेएमसी की पढ़ाई स्नातक पास छात्र कर सकेंगे। हालांकि, यह तय होना शेष है कि स्नातक के किन-किन विषयों के छात्र इस कोर्स को करेंगे। एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट से पास कराकर इसे मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जाएगा। बता दें कि मेडिकल से जुड़े आठ कोर्सों का प्रस्ताव भी विवि ने तैयार कर रखा है। इसमें डिप्लोमा, स्नातक व पीजी स्तरीय कोर्स हैं। अब तमाम कोर्सों को एक साथ निकायों से पास कराया जाएगा। इसके सिलेबस व रेगुलेशन को तैयार करने का काम विवि खुलने पर चार जनवरी के बाद शुरू होगा।
अगली स्टोरी