जंक्शन पर बनने वाले हेल्पलाइन भवन के लिए शनिवार को आरपीएफ की ओर से इंजीनियरिंग विभाग को पत्र लिखा गया है। आरपीएफ ने इंजीनियरिंग विभाग को जल्द से जल्द भवन निर्माण के लिए कहा है। जंक्शन पर भूले-भटके, बेसहारा व लाचार लोगों के लिए नेशनल चाइल्ड हेल्प डेस्क शुरू होने जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की देखरेख में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हेल्प डेस्क खुलेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन कार्य कर रही संस्था चिल्ड्रेन इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) को इस प्रोजेक्ट की देखरेख का जिम्मा दिया गया है।
अगली स्टोरी