लॉकडाउन के बाद पहली बार मंगलवार को हावड़ा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस जंक्शन से रवाना हुई, लेकिन यात्री काफी कम संख्या में ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन का अधिकांश कोच खाली था। बमुश्किल तीन कोच में यात्री नजर आये। जंक्शन पर जनसाधारण एक्सप्रेस के समय हावड़ा जाने वाले यात्रियों की भीड़ नहीं के बराबर दिखी। लॉकडाउन से पहले इस ट्रेन में सफर करने के लिए इतनी भीड़ हो जाती थी, कि रेलवे पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ता था।
अगली स्टोरी