ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजिले में नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क, पांच माह में दो फैक्ट्री पकड़ाई

जिले में नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क, पांच माह में दो फैक्ट्री पकड़ाई

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जिले में नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। हर माह...

जिले में नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क, पांच माह में दो फैक्ट्री पकड़ाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 10 Mar 2022 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

जिले में नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। हर माह लाखों रुपये की नकली दवा मार्केट में खप रही है। इसका नेटवर्क शहर के मेडिकल हब एसकेएमसीएच के आसपास, जूरन छपरा और ब्रह्मपुरा इलाके में है। लेकिन, निर्माण देहाती व शहर के बाहरी इलाके में हो रहा है। अहियापुर स्थित एसकेएमसीएच के पास तीन माह पहले एनिमिया और डायलिसिस मरीजों के लिए जरूरी अल्ब्यूसेल जैसी दवा नकली तैयार की जा रही थी, जबकि पांच माह पहले औराई में नकली कफ सीरप निर्माण का अड्डा पकड़ा गया था। अब तक दोनों मामलों में पुलिस की कार्रवाई लटकी हुई है। पुलिस जांच में यह खुलासा नहीं हो सका कि नकली दवाओं के निर्माण के रैकेट में कौन-कौन जुड़ा है और इसकी बिक्री किन शहरों तक फैली हुई है।

अहियापुर में बीते 25 नवंबर 2021 को मो. शादुल्लाह ने शिकायत दर्ज करायी कि एसकेएमसीएच के पास उनकी कंपनियों के नकली ब्रांड के सामान बनाये जा रहे हैं। पुलिस टीम ने छापेमारी की तो सरोज कुमार के ठिकाने से डायलिसिस मरीजों को खून की कमी पर दी जाने वाली दवा अल्ब्यूसेल, डिटॉल एंटीसेप्टिक, निमालया फ्लोर वाश लिक्विड, निहार आंवला और हिमालया बेबी वाश आदि प्रोडक्ट के नकली सामान जब्त किये गये। अहियापुर थाने में सरोज को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई। अब तक मामले में न्यायालय को चार्जशीट का इंतजार है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें