Land Dispute Between Two Factions Escalates in Meenapur जमीन विवाद पहुंचा थाना, दोनों पक्षों ने दिया आवेदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLand Dispute Between Two Factions Escalates in Meenapur

जमीन विवाद पहुंचा थाना, दोनों पक्षों ने दिया आवेदन

मीनापुर के दाउद छपड़ा गांव में जमीन के विवाद ने थाने का रुख किया। संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि शिक्षक सुबोध कौशिक ने उनकी निजी जमीन पर कब्जा किया है। वहीं, सुबोध ने भी संतोष पर आरोप लगाया है। सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Dec 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद पहुंचा थाना, दोनों पक्षों ने दिया आवेदन

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर थाना के दाउद छपड़ा गांव में दो गुटों के बीच जारी जमीन का विवाद मंगलवार को थाना पहुंच गया। मामले में एक पक्ष के शिक्षक संतोष कुमार ने थाना को दिए आवेदन में स्थानीय प्रमुख के देवर और शिक्षक सुबोध कौशिक पर उनकी निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर सुबोध ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि संतोष उनके निजी जमीन पर कब्जा करके बैठा है। पिछले दिनों सरकारी अमीन से मापी होने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर, थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।