पानापुर करियात निवासी रूपक कुमार के घर से गुरुवार की देर रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना को लेकर उनके चाचा आलोक कुमार ने पानापुर करियात ओपी में लिखित शिकायत की है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। आलोक कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह उठकर बाहर गया तो देखा कि रूपक के घर का मेन गेट खुला हुआ था। अंदर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। सामान भी बिखरे पड़े थे। घर से सभी कीमती सामान गायब थे। रूपक कुमार अपने परिवार के साथ असम में है। उन्हें फोन कर घटना की सूचना दे दी गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना था कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अगली स्टोरी