ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकुढ़नी विधायक के पुत्र के साथ मारपीट व रोड़ेबाजी

कुढ़नी विधायक के पुत्र के साथ मारपीट व रोड़ेबाजी

सदर थाना के गोबरसही में कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र कृष्ण मुरारी और उनके पट्टीदार संतोष साह समेत अन्य के बीच मारपीट की घटना घटी। विधायक पुत्र ने घर पर रोड़ेबाजी और फायिरंग करने का आरोप...

कुढ़नी विधायक के पुत्र के साथ मारपीट व रोड़ेबाजी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 26 May 2020 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर थाना के गोबरसही में कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र कृष्ण मुरारी और उनके पट्टीदार संतोष साह समेत अन्य के बीच मारपीट की घटना घटी। विधायक पुत्र ने घर पर रोड़ेबाजी और फायिरंग करने का आरोप लगाया है। कहा कि वे गोली चलने के दौरान नीचे झुक गए थे जिससे वे बाल-बाल बच गए। आरोपितों ने उनके गले में गमछा बांधकर घसीटते हुए जान मारने का प्रयास किया। 25 हजार रुपये भी छीन लिये।

मामले में विधायक के पुत्र कृष्ण मुरारी ने सदर थाना में एफआईआर कराई है। इसमें मनोज साह, संतोष साह, सूरज और सुधीर समेत 10 अज्ञात को आरोपित बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष से संतोष कुमार गुप्ता ने भी एफआईआर दर्ज करने को आवेदन दिया है। उन्होंने भी मारपीट, धमकी देने और पिस्तौल लहराने का आरोप लगाया है। उन्होंने विधायक के अलावा उनके पुत्र राजा गुप्ता और कृष्ण मुरारी समेत अन्य के खिलाफ शिकायत की है। थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि दोनों मामलों की छानबीन की जा रही है।

घर से निकलने के दौरान हुई घटना

विधायक के पुत्र ने बताया कि उनके घर के सामने आरोपित मिट्टी और रोड़ा गिरा रहे थे। वे अपने वाहन से चालक के साथ घर से निकले। देखा कि रास्ता जाम हो चुका है। इसे हटाने को कहा तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू करदी। बचाने आए चालक के साथ भी मारपीट की। स्थानीय लोगों के जुटने पर आरोपित अपने घरों में घुस गए। घटना के दो दिन बाद 24 मई को आरोपितों ने उनपर पिस्टल से फायरिंग कर दी। कहा कि हर माह 25 हजार रुपये रंगदारी देना होगा। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी।

बंटवारा का बता रहे विवाद

संतोष गुप्ता ने बताया कि विधायक केदार प्रसाद गुप्ता उनके पट्टीदार हैं। 22 मई को जमीन बंटवारा को लेकर उनसे विवाद हुआ था। जमीन बांटने की बात कहने के अगले दिन 23 मई को उनका पुत्र राजा आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। 24 मई को पंचायती रखी गई। लेकिन, विधायक ने पंचों को धमकी देकर भगा दिया। विधायक के पुत्र पिस्तौल निकालकर ले आए और धमकी देने लगे कि गोली से उड़ा देंगे। आसपास के लोगों के जुटने पर सभी चले गए।

बयान :

दोनों पक्ष की तरफ से शिकायत हुई है। थानेदार को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वे खुद भी इसपर नजर बनाए हुए हैं।

-जयंतकांत, एसएसपी

बयान :

हम पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। मेरे बेटे के साथ मारपीट की घटना घटी है। आरोपित हमेशा विवाद कर परेशान करते हैं। घर के मेन गेट में ताला लगवा दिए हैं। वरीय अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया है। जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

-केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक, कुढ़नी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें