श्याम नंदन सहाय कॉलेज के संस्थापक स्व. कृष्णनंदन सहाय की 101वीं जयंती गुरुवार को मनाई गई। प्राचार्य डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि वो एक कुशल प्रबंधक, राजनेता, कुशल प्रशासक, शिक्षाविद्, बहुआयामी प्रतिभाशाली व महान समाजसेवी थे। सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतत्व का अनुकरण करना चाहिए। मौके पर प्रो. कमरे आलम खां, प्रो. अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो. संतज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. विजय कुमार, प्रो. एस हैदर, पाण्डेय प्रकाश कुमार, प्रभात कुमार वर्मा, अनंत निरंजन प्रसाद, अनिल कुमार, अजय कुमार, नीतीश कुमार, अशोक कुमार, रामजी ठाकुर, गगनदे राय, सौखी पंडित, रवीन्द्र तिवारी ने पुष्प अर्पित किया।
अगली स्टोरी