अल्पसंख्यक छात्रावास में शुरू होगा कोविड ओपीडी
ओपीडी में काउंसलिंग के साथ मरीजों को दी जाएगी जरूरी दवा अपर मुख्य चिकित्सा...

कोविड पॉजिटिव मरीजों को काउंसलिंग करने व दवा मुहैया कराने के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास में स्वास्थ्य विभाग कोविड ओपीडी शुरू करेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। दो दिनों में ओपीडी शुरू हो जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रावास में कोविड का पूरा सिस्टम होगा। इसमें तीन तरह से कार्य किए जाएंगे। पहले स्तर में यहां कोविड के संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी।
दूसरे स्तर में जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को कोविड ओपीडी में काउंसलिंग किया जाएगा, साथ ही कोरोना से लड़के के लिए टिप्स के साथ दवा दी जाएगी। तीसरे चरण में वैसे लोग जिनमें कोरोना के लक्षण हैं और उन्हें समस्या महसूस हो रही है वैसे मरीजों के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास में 100 बेड का कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है। जहां सभी बेड ऑक्सीजन से युक्त होगा। वहां उन्हें रखा जाएगा। कोविड केयर अस्पताल भी दो दिनों में पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने लगेगा।
