Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsKolkata University and BHU Qualify for All India Women s Basketball Championship

मौजूदा चैम्पियन कोलकाता व रनर बीएचयू क्वालिफायर लीग में

मुजफ्फरपुर में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने क्वालिफायर लीग में सफलता प्राप्त की। कोलकाता ने रामा देवी यूनिवर्सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Dec 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में शनिवार को मौजूदा चैम्पियन यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता और मौजूदा रनरअप बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की टीमें क्वालिफायर लीग में पहुंच गईं।

इस जीत के साथ दोनों टीमें जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाले ऑल इंडिया इंटर इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस बास्केटबॉल चैम्पियनशिप और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालिफाई कर गई। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता की टीम तीसरी बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप खेलेगी।

भगवानपुर स्थित एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के बास्केटबॉल कोर्ट पर पहले क्वार्टर फाइनल में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता ने रामा देवी वीमेंस यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर को 64-28 अंकों से पराजित किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बीएचयू ने रांची यूनिवर्सिटी को एकतरफा मुकाबले में 48-19 अंकों से हराया।

सुबह के सत्र में पहले क्वार्टर फाइनल में पांच नेशनल खिलाड़ियों से लैस कोलकाता यूनिवर्सिटी की टीम चारो क्वार्टर में बढ़त बनाये हुई थी। उसके अटैकर श्वेता प्रधान और स्मिति काना कविराज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पहले क्वार्टर में कोलकाता की टीम ने 16-7 अंक बनाये। दूसरे क्वार्टर में कोलकाता की टीम ने बढ़त के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वही लगातार अटैक से इस क्वार्टर में भी भुवनेश्वर की टीम अपने अंकों में बढ़ोत्तरी नहीं कर पायी। कोलकाता की टीम तीसरे क्वार्टर में 50-25 और चौथे व अंतिम क्वार्टर में 63-27 अंकों से अपराजेय बढ़त बनाकर मैच को जीत लिया।

बीएचयू और रांची यूनिवर्सिटी के बीच खेले गये दूसरे क्वार्टर फाइनल में बीएचयू की टीम ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। पहले व दूसरे क्वार्टर में बीएचयू की टीम ने एकतरफा बढ़त बना ली। उसके अटैकर सुनैना, शिमला, स्नेहा और अन्नया ने लगातर बास्केट कर अपनी टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभायी। बीएचयू की टीम पहले क्वार्टर में 26-9, 26-9, 39-17 व 48-19 अंकों से आगे रही।

इससे पहले बीआरएबीयू के कुलपति डॉ. दिनेश चन्द्र राय, वरीय अधिकारी डॉ. कल्याण झा, तिरहुत फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य शक्तिवान सिंह आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें