ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजानिए क्यों इतनी ठंड में भी ऑडिटोरियम में पहुंचे बच्चे

जानिए क्यों इतनी ठंड में भी ऑडिटोरियम में पहुंचे बच्चे

रविवार को ठंड पर बच्चों का देशप्रेम भारी पड़ा। गण्तंत्र दिवस पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में जुटे विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत-नृत्य के विविध रंग पेश किए।...

जानिए क्यों इतनी ठंड में भी ऑडिटोरियम में पहुंचे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 14 Jan 2018 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन..., कर चले हम फिदा..., देशभक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति से बच्चों ने सबको झूमा दिया। रविवार को ठंड पर बच्चों का देशप्रेम भारी पड़ा। गण्तंत्र दिवस पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में जुटे विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत-नृत्य के विविध रंग पेश किए। आम्रपाली ऑडिटोरियम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ऑडिशन दिया। प्रशासन और शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी बच्चों का ऑडिशन देखने के लिए मौजूद थे। बच्चों ने 50 से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एकल नृत्य, एकल गीत, समूह नृत्य की प्रस्तुति बच्चों ने दी। झंडा ऊंचा रहे हमारा.., संदेशे आते हैं..., वतन पे जो फिदा होगा.., मेरा रंग दे वंसती चोला... आदि गीतों पर नृत्य कर बच्चों ने सबको झूमने को विवश कर दिया। माही मेरी चुनरिया..., मानो तो मैं गंगा...जैसी गीतों पर भी बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल, राधा देवी स्कूल, राधा कृष्ण केडिया, केजीबीबी गायघाट की बच्चियों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही संत जेवियर्स, केन्द्रीय विद्यालय आदि के बच्चों की भी बेहतरीन प्रस्तुति रही। इन बच्चों की प्रस्तुति के आधार पर ही बेहतर कार्यक्रम का चयन गणतंत्र दिवस के लिए किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें