ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजानिए मनरेगा के कितने मजूदर को बनाया गया बीएफटी

जानिए मनरेगा के कितने मजूदर को बनाया गया बीएफटी

परिवार चलाने के लिए मनरेगा में मजदूरी करते हैं लेकिन थोड़ा-बहुत पढ़े-लिखे भी है। ऐसे मजदूर को सरकार उनके योजना के अनुसार मनरेगा योजनाओं में काम देगी। जिले के नौ मजदूरों को प्रशिक्षण देकर मनरेगा में...

जानिए मनरेगा के कितने मजूदर को बनाया गया बीएफटी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 05 Jan 2018 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवार चलाने के लिए मनरेगा में मजदूरी करते हैं लेकिन थोड़ा-बहुत पढ़े-लिखे भी है। ऐसे मजदूर को सरकार उनके योजना के अनुसार मनरेगा योजनाओं में काम देगी। जिले के नौ मजदूरों को प्रशिक्षण देकर मनरेगा में बेयर फूट टेक्नीसियन(बीएफटी) बनाया गया है।

बीएफटी छह हजार रुपये प्रति माह दी जाएगी। इन बीएफटी को गायघाट,मड़वन,कुढ़नी,मोतीपुर, पारू और साहेबगंज में तैनात किया गया है। मनरेगा में बीएफटी का कार्य योजनाओं की पहचान करना, योजना तैयार करने में सहयोग करना,लोगों को योजनाओं की जानाकरी देना,कार्य शुरू होने से पहले योजनाओं का प्रारूप तैयार करना। कार्यों के गुणवत्ता को कायम रखना। ग्रामीण कार्य विभाग पढ़े हुए मजदूरों की सूची जिलाधिकारी से मांगा थी। सूची के आधार पर विभाग ने पटना में सभी मजदूरों को प्रशिक्षण दिया है। जिसके बाद उनकी पदस्थापना प्रखंडों में की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें