ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरयहां जानिए, क्यों छुट्टी में भी शिक्षक करेंगे काम

यहां जानिए, क्यों छुट्टी में भी शिक्षक करेंगे काम

नियोजित शिक्षक इस बार दुर्गापूजा और दीवाली-छठ की छुट्टी में भी काम करेंगे। हड़ताल पर गए शिक्षकों के लिए विभाग ने यह आदेश जारी किया है। ये नियोजित शिक्षक छुट्टी में स्कूल के अन्य काम करके अपनी हड़ताल...

यहां जानिए, क्यों छुट्टी में भी शिक्षक करेंगे काम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 21 Sep 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नियोजित शिक्षक इस बार दुर्गापूजा और दीवाली-छठ की छुट्टी में भी काम करेंगे। हड़ताल पर गए शिक्षकों के लिए विभाग ने यह आदेश जारी किया है। ये नियोजित शिक्षक छुट्टी में स्कूल के अन्य काम करके अपनी हड़ताल अवधि का सामंजन करेंगे। इसके लिए डीईओ ने सितम्बर से दिसम्बर तक काम करने की तिथि निर्धारित की है। समान काम-समान वेतन समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल की थी। ये शिक्षक 19 अप्रैल से आठ मई तक हड़ताल में शामिल हुए थे। हड़ताल अवधि की भरपाई के लिए सरकार ने छुट्टी के दिनों में काम करने का निर्देश दिया है। डीईओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी बीईओ को संबंधित प्रखंड के सभी हेडमास्टर को छुट्टी के दिनों में कार्यअवधि की तालिका उपलब्ध कराएं। इस तालिका के अनुसार ही हेडमास्टर शिक्षकों से कार्य करवा कर हड़ताल अवधि की भरपाई करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें