ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरईदी पाकर खुशी से उछले बच्चे, मेले में मचाई धमाचौकड़ी

ईदी पाकर खुशी से उछले बच्चे, मेले में मचाई धमाचौकड़ी

‘भाईजान एक बढ़िया वीडियो गेम दिखाना। नहीं पहले मुझे स्टाइलिश चश्मा दीजिए। जल्दी कीजिए, अभी हमें झूला झूलने भी जाना है। काफी दिनों के बाद आज फिर ऐसा मौका मिला है। कुछ इस तरह से बच्चे चीजें लेने को...

ईदी पाकर खुशी से उछले बच्चे, मेले में मचाई धमाचौकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 16 Jun 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

‘भाईजान एक बढ़िया वीडियो गेम दिखाना। नहीं पहले मुझे स्टाइलिश चश्मा दीजिए। जल्दी कीजिए, अभी हमें झूला झूलने भी जाना है। काफी दिनों के बाद आज फिर ऐसा मौका मिला है। कुछ इस तरह से बच्चे चीजें लेने को जल्दीबाजी कर रहे थे। ईद को लेकर शनिवार को बच्चों का उत्साह चरम पर था। ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर लगे मेले का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। कई जगहों पर झूले का भी प्रबंध किया गया था। बच्चे सुबह से ही जल्दी-जल्दी तैयार होकर घर में ईदी लेने के लिए धमाचौकड़ी मचाने लगे थे। जैसे ही परिवार के बड़े सदस्यों ने उन्हें ईदी दी, वे खुशी से उछल पड़े। ईदगाह पहुंचते ही उनकी निगाहें लजीज व्यंजनों व रंग-बिरंगे खिलौने पर पड़ी तो खुशी से फूले न समा रहे थे। ईद की नमाज के बाद बड़ों के साथ मिलकर बच्चों के ने वहां लगे अस्थायी दुकानों से खिलौने, चश्मे, वीडियो गेम, बैलून समेत अन्य मनपसंद चीजें खरीदी। वहीं पानीपुरी, आईसक्रीम, कुल्फी, चाट -पकौड़े व लस्सी आदि का लुत्फ उठाया। शुक्ला रोड में दो जगहों पर झूले लगाए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें