Kidnapping Incident in Muzaffarpur Victim Rescued Within Hours दो लाख फिरौती के लिए अपहरण, चार घंटे में बरामद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsKidnapping Incident in Muzaffarpur Victim Rescued Within Hours

दो लाख फिरौती के लिए अपहरण, चार घंटे में बरामद

मुजफ्फरपुर में शैलेंद्र महतो का अपहरण कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर शैलेंद्र को बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता जॉनसन ने अपना नाम बताया और एक साथी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 14 Sep 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
दो लाख फिरौती के लिए अपहरण, चार घंटे में बरामद

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल ओवरब्रिज से शनि मंदिर की ओर जा रहे बेला पचगछिया गांव के शैलेंद्र महतो को बाइक सवार शातिरों ने शनिवार की दोपहर संगम घाट के पास से किडनैप कर लिया। इसके बाद शैलेंद्र के परिवार वालों को कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। नहीं देने पर शैलेंद्र की हत्या कर देने की धमकी दी। पैसा लेकर बैरिया बुलाया गया। शैलेंद्र को अपहरण करने वाले शातिर ने अपना नाम हिस्ट्री शीटर अपराधी सरगना जॉनसन बताया। अपहरण और फिरौती की मांग पर परिजन खौफजदा हो गए। अहियापुर थाने में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कॉल किए गए नंबर के आधार पर लोकेशन लेकर छापेमारी शुरू की।

पुलिस ने शाम में बैरिया से शैलेंद्र को बरामद कर लिया। वह अहियापुर इलाके में छोटा व्यवसाय करते हैं। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि चार घंटे के अंदर शैलेंद्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने जॉनसन के एक साथी को दबोचा है। वहीं जॉनसन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।