ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसांप्रदायिक एकता के प्रतीक थे खुदीराम बोस

सांप्रदायिक एकता के प्रतीक थे खुदीराम बोस

प्रखंड के सकरा मंसूरपुर गांव स्थित शहीद यादगार समिति कार्यालय में शुक्रवार को अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम...

सांप्रदायिक एकता के प्रतीक थे खुदीराम बोस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 03 Dec 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सकरा। हि. सं.

प्रखंड के सकरा मंसूरपुर गांव स्थित शहीद यादगार समिति कार्यालय में शुक्रवार को अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहनलाल आजाद ने की। उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस एक सच्चे देशभक्त, ईमानदार और चरित्रवान योद्धा थे। उनमें देश प्रेम कूट-कूट कर भरा था। वे सांप्रदायिक एकता के प्रतीक व युवाओं के लिए आदर्श थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मदन बैठा, शत्रुघ्न कुमार, यशपाल, धर्मवीर, अशोक राम, निर्मला कुमारी, रेणु देवी, रूबी, हिमा, मुकेश गांधी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें