ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकांटी थर्मल के ऐश डाइक पाइप लाइन का काम रोका

कांटी थर्मल के ऐश डाइक पाइप लाइन का काम रोका

कांटी विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) ने एसडीओ को सूचना दी है कि ग्रामीणों ने थर्मल के ऐश डाइक पाइप लाइन का काम रोक दिया है। थर्मल के अधिकारी ने कहा है कि मोतीपुर के मोरसंडी, सेंदुआरी,...

कांटी थर्मल के ऐश डाइक पाइप लाइन का काम रोका
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 03 Jan 2019 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कांटी विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) ने एसडीओ को सूचना दी है कि ग्रामीणों ने थर्मल के ऐश डाइक पाइप लाइन का काम रोक दिया है। थर्मल के अधिकारी ने कहा है कि मोतीपुर के मोरसंडी, सेंदुआरी, सेंदुआरी गजसिंह गांवों में 339.31 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। मोरसंडी गांव में ऐश डाइक के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है। जमीन के किस्म में परिवर्तन कर बढ़े हुए दर पर भू-धारी मुआवजे की मांग कर रहे हैं। थर्मल के अपर महाप्रबंधक विनय कुमार शर्मा ने मांग की है कि जल्द से जल्द रुका हुआ निर्माण कार्य शुरू करया जाए, ताकि बिहार को निर्बाध बिजली की आपूर्ति संभव हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें