ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसिर्फ 22 हजार किसान ही करा पाए हैं फसल सहायता के लिए निबंधन

सिर्फ 22 हजार किसान ही करा पाए हैं फसल सहायता के लिए निबंधन

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का जिला में स्थिति बेहद खराब है। निबंधन कराने का सिर्फ अब 9 दिन बचे हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ 21 हजार किसानों ने फसल सहायता के लिए निबंधन कराया है। कृषि विभाग के आकड़ों के...

सिर्फ 22 हजार किसान ही करा पाए हैं फसल सहायता के लिए निबंधन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 21 Aug 2018 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का जिला में स्थिति बेहद खराब है। निबंधन कराने का सिर्फ अब 9 दिन बचे हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ 21 हजार किसानों ने फसल सहायता के लिए निबंधन कराया है। कृषि विभाग के आकड़ों के मुताबिक जिले चार लाख किसान है। इस लिज से जिले के 3.78 लाख किसानों ने फसल सहायता योजना के लिए अपना निबंधन नहीं कराया है। विभाग किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक करने में विफल है। सहकारिता विभाग को किसानों को पंचायतों में जाकर इस योजना के बारे में बताना है। लेकिन जिला सहाकारिता विभाग किसानों को जगारूक करने के लिए कुछ भी नहीं कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें