ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकल से एलएस कॉलेज में चलेगा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

कल से एलएस कॉलेज में चलेगा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

एसएस कॉलेज परिसर में 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से संचालित होगा। कोरोना की वजह से पहली बार डे...

कल से एलएस कॉलेज में चलेगा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 02 Mar 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएस कॉलेज परिसर में 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से संचालित होगा। कोरोना की वजह से पहली बार डे कैंप का आयोजन होगा। इसमें 400 लड़के व लड़कियां शामिल होंगी। इस दौरान पांच दिनों तक ‘बी और तीन दिनों तक ‘सी सर्टिफिकेट के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। 32 बिहार बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि कैंप की तैयारी कर ली गई है। इस दौरान कैडेटों को चरित्र, कामरेडशिप, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिर्पेक्षता, साहस की भावना के अलावा मैप रिडिंग, हथियार का प्रशिक्षण आदि दिया जाएगा। यह कैंप चार से आठ फरवरी के बीच संचालित होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें