सरैया में आभूषण व्यवसायी से 12 हजार छीने
शुक्रवार की रात सरैया में बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी मणिभूषण साह से 12 हजार रुपये छीन लिए। व्यवसायी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने झोला छीन लिया जिसमें नकद, कागजात और दुकान...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 5 Sep 2025 11:07 PM

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी मणिभूषण साह 12 हजार रुपये छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि दुकान बंद कर महमदपुर नया टोला स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने झोला छीन लिया और जैतपुर की ओर फरार हो गए। झोला में 12 हजार नकद, कागजात और दुकान की चाबी थी। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




