ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजेईई एडवांस : परीक्षा की निगरानी के लिए हर केंद्र पर रहेगी आईआईटी गुवाहटी की टीम

जेईई एडवांस : परीक्षा की निगरानी के लिए हर केंद्र पर रहेगी आईआईटी गुवाहटी की टीम

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जेईई एडवांस की परीक्षा की निगरानी के लिए आईआईटी गुवाहटी की...

जेईई एडवांस : परीक्षा की निगरानी के लिए हर केंद्र पर रहेगी आईआईटी गुवाहटी की टीम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 03 Oct 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

जेईई एडवांस की परीक्षा की निगरानी के लिए आईआईटी गुवाहटी की टीम हर केन्द्र पर रहेगी। रविवार को होने वाली इस परीक्षा के लिए सात से साढ़े आठ बजे के बीच स्लॉट के अनुसार परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश मिलेगा। जिले में चार केन्द्रों पर जेईई एडवांस की परीक्षा होगी। वहीं, पहले बनाए छह में से दो केन्द्र को हटा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पहुंचने में दिक्कत और अव्यवस्था के कारण दो केन्द्र को हटाया गया है। शनिवार को परीक्षा से पहले सभी केन्द्रों पर पहुंचकर अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। आईआईटी गुवाहटी और एनआईटी की टेक्निकल टीम ने केन्द्रों पर मॉक ड्रील भी किया। आईआईटी गुवाहटी से परीक्षा कंट्रोलर जिले में सभी चार केन्द्र पर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एनआईटी की टेक्निकल टीम की निगरानी में सभी सिस्टम की भी जांच की गई। सभी केन्द्र पर अधिकारियों की टीम की तैनाती आईआईटी गुवाहटी की ओर से की गई है। जेईई एडवांस की परीक्षा पूरे देश को सात जोन में बांटकर ली जा रही है। आईआईटी गुवाहटी के जिम्मे असम, बिहार, अरुणचल, नागालैंड, सिक्किम के सेंटर हैं। बिहार में 11 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। आरा, औरगांबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर में सेंटर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें