कांटी जदयू नगर अध्यक्ष इनरदेव राम ने पीएम व सीएम को पत्र लिख जर्जर कांटी-बहादूरपुर सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने वार्ड एक में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग भी की है। जदयू नेता ने कहा कि कांटी व मीनापुर प्रखंड को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क कई सालों से उपेक्षित है।
अगली स्टोरी