डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज में संस्थापक डॉ. जगदीश साहू का शुक्रवार को जन्मदिवस मनाया गया। डॉ. साहू के व्यक्तित्व और शोषित-समाज के लिए किए गए काम को याद करते हुए वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनके प्रति आभार प्रकट किए। प्राचार्य डॉ. रेवती रमण ने संस्थापक के योगदान और उनके संघर्षों के दिनों को बताते हुए समाज को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत किया।
कहा कि तात्कालिक समाज की परिस्थितियों और सामंती सोच से डॉ. साहू ने लड़कर लोहिया जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सबके लिए अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने का सपना देखा। पूरी तन्मयता से उसे साकार भी किया। आज लोहिया कॉलेज शहर के केंद्र में बड़े शान से सभी समाज के लिए बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराकर डॉ. साहू के सपनों को नई ऊंचाई प्रदान करने को तत्पर है। डॉ. हरिश्चंद्र प्रसाद यादव ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था कि सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों को या तो पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती थी या फिर अच्छे कॉलेज में पढ़ने को तरसना होता था। आज स्थिति ऐसी नहीं है। इसका श्रेय डॉ. साहू को भी जाना चाहिए। डॉ. रमेश विश्वकर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों के साथ इस अपेक्षा के साथ प्रण लिया कि शिक्षा की ज्योति को पूरी ईमानदारी से जलाना है। इस दौरान डॉ. साहू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर मुकेश सरदार, डॉ. अशोक साह, जयनाथ कुमार, अब्दुल अजीज, डॉ. रश्मि रेखा, डॉ. नूतन कुमारी, शिवजी महतो, रमाशंकर, संतोष मंडल, सुनील कुमार, गोविंद थे।