Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरiPhone Theft at Muzaffarpur Junction Suspect Arrested with Stolen Device

जंक्शन से वैशाली के युवक का आइफोन चोरी, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तुषार कुमार का आइफोन चोर ने चुरा लिया। तुषार ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस ने चोर को पकड़ा। चोर के पास से आइफोन बरामद हुआ, जिसकी कीमत 75 हजार से अधिक है। जीआरपी में मामला दर्ज...

जंक्शन से वैशाली के युवक का आइफोन चोरी, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 Oct 2024 05:54 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर पार्सल कार्यालय के पास शुक्रवार की सुबह वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के विलनपुर निवासी तुषार कुमार का आइफोन चोर उड़ा ले गए। तुषार ट्रेन की प्रतिक्षा कर रहा था। मोबाइल चोरी होने की सूचना पर उसने शोर मचाया। इसपर प्लेटफॉर्म पेट्रोलिंग में तैनात दारोगा गोकुलेश पाठक, सिपाही रितेश कुमार और एलबी खान ने खदेड़कर चोर को दबोच लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से आइफोन बरामद किया गया। तुषार के आवेदन पर जीआरपी में केस दर्ज किया गया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि अहियापुर के नाजिरपुर निवासी अंकित कुमार को चोरी के आइफोन के साथ पकड़ा गया। आइफोन वैशाली के एक युवक का था। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। बरामद मोबाइल की कीमत 75 हजार से अधिक बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें