Investigation Launched into Child Suspension Incident at Central School in Muzaffarpur केन्द्रीय विद्यालय में बच्चे को उलटा लटकाने के मामले की जांच में पहुंची पुलिस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInvestigation Launched into Child Suspension Incident at Central School in Muzaffarpur

केन्द्रीय विद्यालय में बच्चे को उलटा लटकाने के मामले की जांच में पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर के केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में एक शिक्षक द्वारा बच्चे को जिम के झूला पर उलटा लटकाने के मामले की जांच की जा रही है। शिक्षिका ने थाने में शिकायत की है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 3 Sep 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय विद्यालय में बच्चे को उलटा लटकाने के मामले की जांच में पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय गन्नीपुर में एक बच्चे को जिम के झूला पर उलटा लटकाने के मामले की जांच में पुलिस पदाधिकारी बुधवार को स्कूल पहुंचे। विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका ने अपने बच्चे को जानबूझकर उलटा लटकाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिक्षिका ने काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित आवेदन भी दिया है, जिसमें बच्चे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले में थाने की पुलिस भी विद्यालय पहुंची और पूछताछ की। एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने इस पूरे मामले की जांच को लेकर कमेटी बनाई है। स्कूल के स्तर पर भी आंतरिक कमेटी बनाई गई है।

इसके साथ ही संबंधित जगह के सीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वार्ड 21 के पार्षद पति जीवेश कुमार ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी कुछ अभिभावकों से मिली थी। जब हमलोगों ने यह खंगाला तो सारी बात सामने आई। शिक्षिका के बच्चे को जिम के झूला पर उलटा लटका दिया गया था। 19 अगस्त की ही यह घटना है। उन्होंने प्राचार्य से शिकायत की मगर कार्रवाई नहीं हुई। कक्षा दो में बच्चा पढ़ता है। हालांकि, इस मामले में शिक्षिका ने बात नहीं की। जीवेश कुमार ने कहा कि शिक्षिका को इतना डराया गया है कि वो बात भी नहीं कर रही हैं। एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच की जा रही है। स्कूल के बच्चों से भी पूछताछ की गई है। बच्चा झूला पर उलटा लटका मिला। इसके पीछे कौन है और किस तरह यह हुआ, इसकी कमेटी द्वारा जांच करवाई जा रही है। प्राचार्य रूपाली परिहार ने कहा कि यह पूरा आरोप झूठा है। बच्चा झूला में फंसा हुआ था। इसे एक शिक्षक ने देखा और उन्होंने ही उतारा। शिक्षिका अपने ट्रांसफर को लेकर स्कूल और शिक्षकों पर आरोप लगा कहानी गढ़ रही है। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय में अपना माफीनामा भी दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।