रेलवे के कमरे में शराब पार्टी मामले में रेल पुलिस तलाश रही सुराग
मुजफ्फरपुर में डीआरएम कैंप कार्यालय के पास एक परित्यक्त कमरे में शराब पार्टी की जांच शुरू हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर एक व्यक्ति को पाया और रिटायर्ड कर्मचारी से चाबी की जानकारी ली। पुलिस ने मोबाइल...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीआरएम कैंप कार्यालय के पास स्थित इंजीनियरिंग विभाग के परित्यक्त कमरे में हो रही शराब पार्टी मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। केस के आईओ दारोगा शंभु कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। पहले दिन की जांच में परित्यक्त कमरे में एक व्यक्ति ठहरा मिला। उसका ब्योरा पुलिस पदाधिकारी ने लिया। जिस कर्मचारी के पास उस कमरे की चाबी है, वह रिटायर हो चुका है। अब सवाल है कि इस कमरे में किसके इशारे पर शराब पार्टी होती थी? गिरफ्तार पांचों ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में कई जानकारी दी थी। उन लोगों बताया था कि पहले भी वे यहां आ चुके हैं।
चूकी नामजद सभी पांच आरोपित रेलवे के नहीं हैं। इसलिए स्पष्ट है कि वे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी या पदाधिकारी के संपर्क के हैं। सीडीआर से होगी वैज्ञानिक जांच : पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में वैज्ञानिक जांच भी शुरू कर दी है। सभी पांच का मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया हुआ है। अब कॉल रिकॉर्ड डिटेल (सीडीआर) से पांचों का राज खुल सकेगा कि वे लोग किस रेलकर्मी या पदाधिकारी के संपर्क में थे। जब्त शराब की करायी जाएगी जांच : रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि जहां से शराब की जब्ती की गयी और गिरफ्तारी हुई, उस स्थान का मालिकाना हक किसके पास है, इसकी जानकारी ली जा रही है। यह जानकारी होने के बाद आगे की कार्रवाई बढ़ेगी। पुलिस वैज्ञानिक तारीके से भी तफ्तीश में जुटी है। जब्त शराब का पटना एफएसएल में जांच भी कराया जाएगा। इसे लेकर कोर्ट से जल्द अनुमति ली जाएगी। इंजीनियरिंग विभाग व आरएलडीए दोनों झाड़ रहे पल्ला मामला प्रकाश में आते ही रेलवे के वरीय अधिकारियों ने भी इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जंक्शन के पदाधिकारियों से ली। इसमें बताया गया कि यह परिसर इंजीनियरिंग विभाग (वर्क) का है। लेकिन, इंजीनियरिंग विभाग पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह परिसर आरएलडीए को हैंडओवर हो चुका है। एडीईएन सोनपुर सोगारथ पासवान ने कहा कि इस परिसर को फरवरी-मार्च में ही आरएलडीए के हवाले कर दिया है। अब वहां क्या हो रहा, इसकी जानकारी नहीं है। आरएलडीए की ओर से इस मामले में अधिकारिक बयान जारी तो नहीं किया गया है, लेकिन आरएलडीए भी अपना परिसर होने से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




