Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरInvestigation Intensifies into Freight Train Derailment at Muzaffarpur Station

निलंबित स्टेशन मास्टर समेत 10 रेलकर्मियों से हुई पूछताछ

मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मालगाड़ी के बेपटरी होने की जांच तेज हो गई है। शुक्रवार को 10 रेलकर्मियों, जिसमें निलंबित स्टेशन मास्टर भी शामिल हैं, की पूछताछ हुई। सभी ने अपने पूर्व के बयानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2024 03:42 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नारायणपुर अनंत स्टेशन के गुमटी नंबर 98 स्पेशल पर मालगाड़ी बेपटरी होने की जांच तेज हो गयी है। शुक्रवार को सोनपुर मंडल मुख्यालय में सीनियर डीएसओ विक्रम राम के समक्ष नारायणपुर अनंत स्टेशन के निलंबित स्टेशन मास्टर समेत 10 रेलकर्मियों की पेशी हुई। पूछताछ में सभी ने पूर्व में दिये अपने बयान को सही ठहराया। इस दौरान संयुक्त निरीक्षण टीम भी मौजूद रही। अब सीनियर डीएसओ अपनी रिपोर्ट डीआरएम को सौंपेंगे।

जानकारी के अनुसार, इंक्वायरी में मालगाड़ी के मैकेनिकल रैक के लोको पायलट मो. इरशाद अख्तर, सहायक लोको पायलट ओमप्रकाश कुमार, ट्रेन मैनेजर मनीष कुमार, निलंबित स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार, स्टेशन मास्टर सूरज प्रकाश, पीडब्ल्यूआई देवेंद्र कुमार सिंह व अजय कुमार, टीआई मनोज कुमार झा, कांटा वाला रूदल कुमार व सरोज कुमार की पेशी हुई। स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वहीं अभी कई कार्रवाई की जद में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें