International Suicide Prevention Day MDDM College Hosts Awareness Program समाज में संतुलन बनाने का काम करें छात्रायें: प्रो.अलका, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInternational Suicide Prevention Day MDDM College Hosts Awareness Program

समाज में संतुलन बनाने का काम करें छात्रायें: प्रो.अलका

मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज में 'अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस' पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पहले दिन प्राचार्य ने छात्रों को समाज में संतुलन बनाने के लिए प्रेरित किया। पोस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 8 Sep 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
समाज में संतुलन बनाने का काम करें छात्रायें: प्रो.अलका

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में ‘अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू किया गया। पहले दिन प्राचार्य प्रो.अलका जायसवाल ने कहा कि मनोविज्ञान की छात्राओं का पहला दायित्व है कि वे समाज में संतुलन बनाने की तरफ अग्रसर रहें। हमेशा ऐसा कार्य करें, जिससे जीवन सरल और सुगम हो। मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता और नाटक से छात्राओं ने जागरूकता फैलायी। निर्णायक मंडल में प्रो. विनीता झा, प्रो. कुमारी सरोज और डॉ प्रांजलि थीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनन्या मुखर्जी, द्वितीय स्थान पर कोमल राज व रजनी कुमारी और तृतीय स्थान पर शिवानी और अदिति संयुक्त रूप से चयनित हुईं।

कार्यक्रम के दूसरे दिन जागरूकता रैली व संवाद सत्र और तीसरे दिन आत्महत्या रोकथाम और जागरूकता पर व्याख्यान होगा। संचालन प्रो.निशि कांति ने किया। आयोजन में डॉ अनुराधा सिंह, डॉ देवाश्रुति घोष, डॉ मीनाक्षी, डॉ संगीता, डॉ कुमारी आभारानी और डॉ प्रिया की मुख्य भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।