Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInternational Higher Education Excellence Award 2025 for BRABU Vice Chancellor Dinesh Chandra Rai
कुलपति को मिला अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार

कुलपति को मिला अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार

संक्षेप: बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय को अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में दिया गया, जहां उन्होंने सूचना के...

Mon, 29 Sep 2025 06:04 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख, संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय को अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सूचना का अधिकार दिवस पर सूचना के अधिकार से संबंधित एकमात्र संस्थान आरटीआई इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा डिजिटल युग में पर्यावरणीय सूचना तक पहुंच सुनिश्चित करना विषय पर आयोजित किया गया था। कुलपति प्रो. राय को यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार पद्मभूषण रामबहादुर राय के हाथों दिया गया। पुरस्कार उच्च शिक्षा में उनके असाधारण योगदान, उनके शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों के साथ-साथ उनके प्रशासनिक नेतृत्व के लिए दिया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कुलपति ने कहा कि डिजिटल युग में सूचना तक पहुंच सुनिश्चित करना न केवल एक संवैधानिक अधिकार है, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। आज के समय में जब पर्यावरण संबंधी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम लोगों को सही और पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने पुरस्कार को विश्वविद्यालय को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।