कर्ज लेकर पढ़ने वाले 20 हजार छात्रों को बड़ी राहत! अब ब्याज नहीं देना होगा
मुजफ्फरपुर के 20 हजार से अधिक छात्रों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब उन्हें सितंबर से कर्ज पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा। पहले से ऋण लौटाने की प्रक्रिया में शामिल एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भी अब सितंबर महीने से ब्याज नहीं देना होगा।

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऋण लेकर पढ़ाई करनेवाले जिले के 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को राहत मिली है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के इन छात्र-छात्राओं को सितंबर महीने से बिना ब्याज के ही ऋण की राशि लौटानी है। पहले से ऋण लौटाने की प्रक्रिया में शामिल एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भी अब सितंबर महीने से ब्याज नहीं देना होगा। इन छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले ऋण ले चुके हैं और ब्याज समेत राशि लौटा रहे हैं, उन्हें अब बची हुई राशि पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
जिले में अबतक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का ऋण स्वीकृत हो चुका है, जिसमें 17 हजार से अधिक को राशि आवंटित की जा चुकी है। इनमें से एक हजार से अधिक ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके ऋण वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। सरकार के नए निर्णय के बाद अब छात्र छात्राओं को ही बिना ब्याज के ही ऋण राशि लौटानी है। छात्र छात्राओं में इसको लेकर काफी खुशी है। इससे पहले छात्रों को चार फीसदी और छात्राओं को एक फीसदी की दर से ब्याज देना पड़ता था।
स्टूडेंड क्रेडिट के ऋण से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारे लिए यह वरदान हैं। अब बिना किसी आर्थिक दबाव के पढ़ाई कर सकेंगे। ना ब्याज की चिंता होगी और ना ही अब समय सीमा का दबाव है। 10 साल में केवल मूल धन की राशि लौटाने का मौका हम बिहार के बच्चों के लिए बड़ा मौका है।
शनिवार को जिले से 150 स्नातक पास अभ्यर्थियों को पटना ले जाया गया। यहां उन्हें स्वयं सहायता भत्ता की पहली किस्त की राशि एक हजार दी गई। जिले से सबसे अधिक बच्चे पारू प्रखंड के थे। यहां से 25 अभ्यर्थियों को ले जाया गया था। कटरा, मीनापुर, मुशहरी, मोतीपुर, सकरा, मुरौल से 18-20 बच्चों को ले जाया गया था। जिले में 189 को अबतक राशि मिल चुकी है। जिले में अबतक 600 से अधिक आवेदन स्नातक पास अभ्यर्थियों के आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




