ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआज से नहीं होगी इंटर कॉपियों की जांच, बढ़ाई गई तिथि

आज से नहीं होगी इंटर कॉपियों की जांच, बढ़ाई गई तिथि

इंटर की कॉपियों की शुक्रवार से होने वाली जांच को स्थगित कर दिया गया है। कॉपी जांच की तिथि बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने इस संबंध में डीईओ के साथ सभी...

आज से नहीं होगी इंटर कॉपियों की जांच, बढ़ाई गई तिथि
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 26 Feb 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

इंटर की कॉपियों की शुक्रवार से होने वाली जांच को स्थगित कर दिया गया है। कॉपी जांच की तिथि बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने इस संबंध में डीईओ के साथ सभी केन्द्राधीक्षकों को गुरुवार देर शाम निर्देश जारी किया।

इंटर की कॉपियों के साथ ही मैट्रिक की कॉपियों की जांच की तिथि में भी बदलाव किया गया है। पहले इंटर की कॉपियों की जांच 26 फरवरी से आठ मार्च तक और मैट्रिक कॉपियों की जांच पांच से 17 मार्च तक निर्धारित थी। अब पांच मार्च से इंटर की कॉपियों की जांच का आदेश दिया गया है। यह जांच 15 मार्च तक चलेगी। इसके साथ ही मैट्रिक की कॉपियों की जांच 12 से 24 मार्च तक होगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि संशोधित तिथि में ही अब कॉपियों की जांच होगी। उधर, गुरुवार को विभिन्न केन्द्र पर लगभग 10 फीसदी परीक्षकों ने योगदान दे दिया था। मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों ने कहा कि एक साथ 9वीं की परीक्षा और कॉपी जांच को लेकर सभी हलकान थे। इस कारण तिथि में बदलाव की मांग की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें