ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसंबद्धता संबंधी मापदंड पूरा करने पर ही इंटर कॉलेजों को मिलेगा अनुदान

संबद्धता संबंधी मापदंड पूरा करने पर ही इंटर कॉलेजों को मिलेगा अनुदान

संबद्धता संबंधी निर्धारित मापदंड को पूरा करने के बाद ही इंटर कॉलेजों को अनुदान की राशि मिल...

संबद्धता संबंधी मापदंड पूरा करने पर ही इंटर कॉलेजों को मिलेगा अनुदान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 05 Jul 2020 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

संबद्धता संबंधी निर्धारित मापदंड को पूरा करने के बाद ही इंटर कॉलेजों को अनुदान की राशि मिल पाएगी। शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ ही सभी डीईओ को भी निर्देश जारी किया है। अनुदानित इंटर कॉलेज की संबद्धता के साथ ही कॉलेजों में नामांकन का मामला लटका हुआ था। इस सत्र में इंटर में नामांकन को लेकर पोर्टल पर इन कॉलेज की सूची नहीं डाली गई थी। इसे लेकर इन कॉलेजों ने सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। सरकार के अपर सचिव ने निर्देश दिया है कि जिला समेत सूबे के 599 इंटर स्तरीय कॉलेज और 16 हाई स्कूल की संबद्धता के लिए जो निर्धारित मापदंड हैं उनकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। साथ ही इन्हें नामांकन के लिए भी मौका दिया गया है। निर्धारित मापदंड को पूरा करने के बाद ही इन कॉलेजों को सत्र 14 से अनुदान की राशि के वितरण की स्वीकृति का निर्णय लिया गया है।

बिहार बोर्ड करेगा शैक्षणिक संस्थानों का सत्यापन:

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि जितने भी शैक्षणिक संस्थान हैं, उन सबकी जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी। बोर्ड की ओर से सत्यापन के बाद ही इन इंटर कॉलेजों को अनुदान की राशि दी जाएगी। अनुदान की राशि सीधे शिक्षकों के खाते में भेजी जाएगी। इसकी जवाबदेही शिक्षा विभाग को दी गई है कि पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद ही अनुदान की राशि भेजी जाए। इंटर कॉलेजों के अनुदान की राशि सत्र 14-16 से ही बकाया है। इसे लेकर कई बार इंटर कॉलेजों के शिक्षक आंदोलन भी कर चुके हैं। बोर्ड की ओर से इन कॉलेजों में नामांकन को लेकर पोर्टल पर भी सूची जारी कर दी गई है। इन कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे जांच लेंगे कि अलग-अलग संकाय में जो सीटें निर्धारित की गई हैं उस पर उन्हें कोई आपत्ति तो नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें