ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसंवेदनशील इलाकों को चिह्नित करने का निर्देश

संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करने का निर्देश

दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने जिले के सभी थानेदारों (पूर्वी अनुमंडल) को पत्र लिखा है। उन्होंने संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर...

संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 10 Sep 2017 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने जिले के सभी थानेदारों (पूर्वी अनुमंडल) को पत्र लिखा है। उन्होंने संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी है ताकि अविलंब इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जा सके। एसडीओ के पत्र के अनुसार, 30 सितंबर को मूर्ति विसर्जन होना है। वहीं एक अक्टूबर को मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकलना है। इस दौरान पंडाल के नहीं खुलने व ताजिया जुलूस के गुजरने को लेकर विवाद की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर एसडीओ पूर्वी ने अपने क्षेत्राधिकार के सभी थानों व ओपी प्रभारी से संवेदनशील इलाकों की सूची मांगी है। साथ ही मुहर्रम के ताजिया जुलूस के रूट की निगरानी करने का निर्देश दिया है। बता दें कि छह सितम्बर को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एसडीओ पूर्वी से इस बाबत रिपोर्ट की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें